उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढाई साल की बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को उम्रकैद - रुद्रपुर क्राइम न्यूज

ढाई साल की बेटी की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

rurdrapur crime
rurdrapur crime

By

Published : Dec 13, 2020, 3:21 PM IST

रुद्रपुरः बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को रुद्रपुर में जिला एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोरा ने कोर्ट के समक्ष 8 गवाह पेश किए थे.

घटनाक्रम 13 मई 2016 की रात का है. वादी आनन्द शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि ट्रांजिट कैम्प निवासी राकेश यादव ने अपनी ढाई साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार था. मौके पर मौजूद आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसका पति पेशे से ट्रक चालक है.

पढ़ेंः कॉर्बेट के ढिकाला जोन में ड्राइवर ने हाथी को खिलाया बिस्कुट, जांच जारी

महिला के अनुसार, उनका एक पुत्र और एक पुत्री थी. राकेश बेटी के जन्म से ही खुश नहीं था. 13 मई की रात राकेश ने बेटी को पैरों से पकड़ा और बिजली के बोर्ड पर पटक दिया. इस हादसे में बेटी की मौत हो गई. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. 6 दिन बाद पुलिस टीम ने सुबह के वक्त आरोपी को बगवाड़ा मंडी के पास से गिरफ्तार किया.

मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी दीपक अरोरा ने 8 गवाह पेश किए. दोनों पक्षों के गवाह और पुलिस की फाइनल रिपोर्ट के आधार पर एडीजे संजीव कुमार की अदालत ने आरोपी राकेश को दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details