उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में मृत मिला गुलदार का शावक, पड़ताल में जुटी वन विभाग की टीम - Leopard cub died

Leopard cub died काशीपुर के जसपुर खुर्द में गुलदार का शावक मृत मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है. प्रथम दृष्टया में गुलदार की शावक की मौत करंट लगने से प्रतीक हो रही है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 10:41 AM IST

काशीपुर:शहर में जसपुर खुर्द में गुलदार के शावक की मौत के बाद वन महकमे में खलबली मची हुई है.शावक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर ले गई.

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में द्रोणासागर के पास गोविषाण टीले के आसपास कई दिनों से गुलदार का शावक घूमता हुआ नजर आ रहा था. सूचना मिलने के बाद बीते दिनों वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार के शावक को झाड़ियों में बैठा हुआ देखा. इसके बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर ना जाने की अपील की थी.
पढ़ें-वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

साथ ही शावक को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया था. वहीं जसपुर खुर्द के क्षेत्र में होलीडे आनंद के ठीक पीछे लगे ट्रांसफार्मर के नीचे गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला. वहीं गुलदार के शावक के बाल ट्रांसफार्मर के ऊपर चिपके मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शावक उछल कूद ट्रांसफार्मर पर चढ़ा होगा और उसे करंट लग गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर ले गई.

इस दौरान काशीपुर उप वन क्षेत्र अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि गुलदार के शावक की हाईटेंशन लाइन में आने से करंट लगने से मौत हो गई होगी. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details