काशीपुर:शहर में जसपुर खुर्द में गुलदार के शावक की मौत के बाद वन महकमे में खलबली मची हुई है.शावक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर ले गई.
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में द्रोणासागर के पास गोविषाण टीले के आसपास कई दिनों से गुलदार का शावक घूमता हुआ नजर आ रहा था. सूचना मिलने के बाद बीते दिनों वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार के शावक को झाड़ियों में बैठा हुआ देखा. इसके बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर ना जाने की अपील की थी.
पढ़ें-वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज