उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव में तेदुंए की धमक से सहमे ग्रामीण, CCTV कैमरे में हुआ कैद - CCTV

रुद्रपुर के ग्राम फौजी मटकोटा में बीती रात तेंदुआ दिखाई देने से में हड़कंप मच गया. आलम ये है कि गांव के लोग शाम ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने का सुझाव दिया, साथ ही क्षेत्र में गश्ती दल को बढ़ाने की बात कही.

rudrapur
गांव में घुसा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद

By

Published : Jan 31, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:40 PM IST

रुद्रपुर: ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी से गांव के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. तेंदुए की चहल कदमी गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने का सुझाव दिया, साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही है.

बता दें कि रुद्रपुर के ग्राम फौजी मटकोटा में बीती रात तेंदुआ दिखाई देने से में हड़कंप मच गया. तेंदुआ की चहल कदमी के बाद से गांव में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. आलम ये है कि शाम ढलते ही लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं. तेंदुए की चहल कदमी गांव के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में गांव की गली से तेंदुआ भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

गांव में तेदुंए की धमक से सहमे ग्रामीण, CCTV कैमरे में हुआ कैद

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस शुरू करने जा रही 'ऑपरेशन मुक्ति', इन लोगों पर कसेगा शिकंजा

दरअसल. देर रात तकरीबन आठ बजे मटकोटा गांव के संजीव कुमार का बेटा कार से घर लौट रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा ही था, कि तेंदुआ भागता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान संजीव शोर मचाया. शोर सुनकर आस-पास के लोग घरों से लाठी डंडे लेकर बाहर निकल आए.

ये भी पढ़ें:घर में चल रही थी गोद भराई की रस्म, तभी भर भराकर गिर गई मकान की छत

जिसके बाद गांव में लगे सीसीटीवी वीडियो खंगाली गई, तो सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कूदता फांदता दिखाई दिया. वहीं, गांव में तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने गांव के लोगों को अलर्ट रहने व अंधेरे में घर से अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details