रुद्रपुर: ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी से गांव के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. तेंदुए की चहल कदमी गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने का सुझाव दिया, साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही है.
बता दें कि रुद्रपुर के ग्राम फौजी मटकोटा में बीती रात तेंदुआ दिखाई देने से में हड़कंप मच गया. तेंदुआ की चहल कदमी के बाद से गांव में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. आलम ये है कि शाम ढलते ही लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं. तेंदुए की चहल कदमी गांव के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में गांव की गली से तेंदुआ भागता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस शुरू करने जा रही 'ऑपरेशन मुक्ति', इन लोगों पर कसेगा शिकंजा