काशीपुर: पिछले काफी दिनों से काशीपुर में तेंदुए का आतंक बना हुआ है. तेंदुआ आये दिन आबादी वाले क्षेत्रों में घुस आता है. जिसके कारण यहां के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. रविवार रात एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक से लोग घबराये हुए हैं. रविवार को तेंदुए ने घर के बाहर टहल रहे एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बीती रात गुलजारपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड विंग कमांडर प्रगट सिंह के घर के आगे तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया. तेंदुआ कुत्ते को घसीटते हुए अपने साथ जंगल की ओर ले गया. ये सारी घटना घर के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पहले जसपुर खुर्द की द्रोण विहार कालोनी में भी एक प्लॉट की दीवार फांदकर आए तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया था.
पढ़ें-हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !