उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंडा गोलीकांड: पीड़ित परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - पीड़ित परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

उत्तराखंड के कुंड़ा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में फायरिंग की घटना में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई. ये घटना उस वक्त हुई जब खनन माफिया को पकड़ने आई यूपी पुलिस और स्थानीय लोग आमने सामने आ गए. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुरप्रीत कौर के परिजनों से मुलाकात की और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.

Yashpal Arya Statement on firing case
गुरप्रीत कौर के घर पहुंचे यशपाल आर्य

By

Published : Oct 13, 2022, 7:51 PM IST

काशीपुरः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में पुलिस फायरिंग का शिकार हुई गुरप्रीत कौर के घर गए और शोक संवेदना वक्त की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल (law and order in Uttarakhand) उठाए. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो जनता का क्या होगा?

नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि यूपी पुलिस की ओर से जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की हत्या कर दी जाती है. इससे बड़ा गंभीर मामला और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और उत्तराखंड पुलिस के जवान यूपी के घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाते हैं, लेकिन वो वहां से कैसे भाग जाते हैं? यह बड़ा सवाल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. हर ओर अराजकता का बोल बाला है. कानून के रखवाले घरों में घुसकर हत्या कर रहे हैं और सरकार और प्रशासन मौन है. उत्तराखंड में खनन माफियाओं (mining mafia in Uttarakhand) के हौंसले भी बुलंद हैं.

कुंडा गोलीकांड की मृतका गुरप्रीत कौर के घर पहुंचे यशपाल आर्य.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. जो भयमुक्त समाज की बात करते हैं, लेकिन दोनों ही राज्य में प्रशासन कानून को ठेंगा दिखा रहा है. हर तरफ डर का माहौल पैदा हो गया है, लेकिन सबको न्यायपालिका पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं. जो भी लड़ाई लड़ी जाएगी, उसमें वो परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःदीदी को गोली मार दी...कहती भागी महिला, काशीपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने

कुंडा थाना की घटना के 12 घंटे के भीतर ही कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक और हत्या के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में रोज इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने के जो दावे करती है, इस तरह की घटनाएं उन सभी दावों की पोल खोल रही हैं. उन्होंने कहा कि जसपुर के कुंडा में जो कुछ हुआ है, इससे ज्यादा शर्मनाक घटना हो ही नहीं हो सकती है.

क्या था मामलाःबता दें कि 12 अक्टूबर की देर शाम उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा पुलिस सादी वर्दी में 50 हजार रुपए के इनामी खनन माफिया जफर को पकड़ने के लिए कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव गई थी. पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग (Kashipur UP Police Firing) में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत (Gurpreet Kaur died in Firing) हो गई. इसके अलावा यूपी पुलिस और एसओजी की टीम के 6 कर्मचारी घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details