उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं संग की बैठक, भारत जोड़ों यात्रा को लेकर हुई चर्चा - Leader of Opposition Yashpal Arya held a meeting with workers in Rudrapur

रुद्रपुर कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ों यात्रा को लेकर चर्चा की.

Leader of Opposition Yashpal Arya held a meeting with workers in Rudrapur
नेता प्रतिपक्ष ने रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं संग की बैठक

By

Published : Jul 24, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 5:04 PM IST

रुद्रपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए प्रदेश के जनपदों में कांग्रेस 75 किलोमीटर की यात्रा निकालने जा रही है. जिसको लेकर आज उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी.

कांग्रेस नेतृत्व ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश में भारत जोड़ो संकल्प यात्रा निकलने का आह्वान किया है. जिसमें पार्टी नेता और कार्यकर्ता हर जिले में 75 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे. जिसका समापन जिला मुख्यालय में होना है. इसी को लेकर आज जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की मौजूदगी में पदयात्रा को लेकर जनपद के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.

नेता प्रतिपक्ष ने रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं संग की बैठक

पढ़ें-कांवड़ियों से पैक हुआ हरिद्वार, हर तरफ जाम ही जाम, DM ने बाइक से लिया जायजा

इस बैठक में आगामी पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया पदयात्रा में महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत सवाल उठाए जाएंगे. जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी जाएंगी. पदयात्रा में कांग्रेस की मजबूती और एकजुटता भी दिखेगी.

Last Updated : Jul 24, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details