रुद्रपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए प्रदेश के जनपदों में कांग्रेस 75 किलोमीटर की यात्रा निकालने जा रही है. जिसको लेकर आज उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी.
कांग्रेस नेतृत्व ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश में भारत जोड़ो संकल्प यात्रा निकलने का आह्वान किया है. जिसमें पार्टी नेता और कार्यकर्ता हर जिले में 75 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे. जिसका समापन जिला मुख्यालय में होना है. इसी को लेकर आज जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की मौजूदगी में पदयात्रा को लेकर जनपद के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.