उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर बोला हमला, GST Compensation पर कही ये बात - Leader of Opposition Yashpal Arya attacked Dhami government

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर हमला बोला है. यशपाल आर्य ने कहा राज्य सरकार पूरी तरह से भटक चुकी है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति की भी मांग की है.

Leader of Opposition Yashpal Arya's attack on Dhami government
यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर बोला हमला

By

Published : Jul 6, 2022, 1:34 PM IST

रुद्रपुर: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम में जीते पार्षद को शुभकामनाए दी. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा आज प्रदेश कर्ज में डूब चुका है. उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति पर 94 हजार का कर्ज है. उन्होंने जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार से भी मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा 2011 की जनगणना के अनुसार 95 हजार प्रति व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ है. उन्होंने कहा भारत सरकार से मिलने वाली जीएसटी क्षतिपूर्ति को 30 जून को बंद कर दिया गया. जिससे प्रदेश पर लगभग 5 हजार करोड़ का भार बढ़ा है. उन्होंने सरकार के 100 दिन पर बोलते हुए कहा की सरकार जश्न मना रही है, लेकिन धरातल में काम दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के मुताबिक महत्वपूर्ण विभाग अपना बजट ही खत्म नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा आज राज्य में बिजली के बुरे हाल हैं. सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. देश भर में युवा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें-Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा राज्य सरकार पूरी तरह से भटक चुकी है. उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है. 100 दिन के रोड मैप पर युवाओं के रोजगार, रिवर्स पलायन को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है. यशपाल आर्य ने कहा जीएसटी की क्षतिपूर्ति को लेकर वह भारत सरकार से मांग करते है कि केंद्र सरकार जो समान रूप से राज्य सरकारों को विभाजन होता है, उसमें उत्तराखंड को 70 से 80 फीसदी प्रतिपूर्ति के रूप में दी जाए, या फिर उत्तराखंड में जीएसटी क्षतिपूर्ति पांच सालों के लिए बढ़ाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details