काशीपुर:नैनी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज सीएसआर योजना के तहत एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के कायाकल्प करने की तैयारी में जुट गया है. प्रथम चरण में अस्पताल के महिला-पुरुष के चार वार्डों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है. इन वार्डों को एयरकंडीशन युक्त बनाया जाएगा. इसके बाद अन्य परिसर का भी कायाकल्प किया जाएगा. उधमसिंह नगर जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने अस्पताल में हो रहे कामों आज जायजा लिया.
दरअसल, काशीपुर का एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल क्षेत्र के अलावा सीमा से सटे यूपी और पर्वतीय क्षेत्र के रोगियों के लिए महत्वपूर्ण है. यहां बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. इस अस्पताल में ट्रामा सेंटर, नेत्र चिकित्सालय, ह्रदय रोग विभाग, महिला-पुरुष वॉर्ड और बर्न वॉर्ड में कुल 95 बेड की सुविधा है. मगर, यहां ह्रदय रोग विभाग व ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के चलते इसका संचालन वर्षों से बंद पड़ा है.
पढ़ें-मसूरी में जंगली कुत्तों ने किया हिरण के बच्चे का शिकार