काशीपुर:कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान चोरी छिपे दुकान खोलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कालाबाजारी करने वालों को समाजसेवियों का करारा जवाब
वहीं, काशीपुर में बीते दिनों पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी के बाद इसके खिलाफ इस कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल आगे आया है. व्यापार मंडल द्वारा उच्च क्वालिटी का ऑक्सीमीटर मुनासिब दामों पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते 15 मई तक गढ़वाल विवि बंद, 17 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश:
बॉर्डर पर सख्ती तेज
दिलीप सिंह कुंवर के मुताबिक बॉर्डर पर सख्ती लगातार बरती जा रही है, साथ ही कोविड की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही जिले के बॉर्डर से राज्य में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को जिले में प्रवेश के बाद अपने गंतव्य स्थान जाने तक किसी भी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो इसके लिए एक नई पहल की गई है.
जिसके तहत बॉर्डर पर प्रवेश के समय स्टाम्प लगी पर्ची टोकन के रूप में दी जाएगी, जिस पर गाड़ी का नम्बर, वाहन चालक का नाम, सवारियों की संख्या और आगे का यात्रा मार्ग का विवरण होगा. इससे उधम सिंह नगर जिले में प्रवेश करने के बाद आगे अपने गंतव्य स्थान को जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की अन्य बॉर्डर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.