रुद्रपुर: दिनदहाड़े सड़कों पर रईसजादों की दबंगई देखने को मिली. रईसजादे ने मामूली से विवाद में एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और लोग तमाशा देखते रहे. मामला रुद्रपुर की आवास विकास चौकी क्षेत्र का है. जहां कार एक्सीडेंट को लेकर दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की.
जानकारी के अनुसार दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद में रईसजादों ने कार से उतरकर युवक को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के आरोपी युवक नशे में धुत बताए जा रहे हैं. पीड़ित की कार में सवार उसकी 5 वर्ष की मासूम बच्ची मारपीट की घटना को देखकर सहम गई. जिसे राहगीर द्वारा सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.
मामला इतना बढ़ गया कि एक के बाद एक दबंगों की फौज घटनास्थल पर पहुंच गई और पीड़ित युवक को सरेराह जमकर पीटने लगे. दबंगों की दंबगई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. पीड़ित केशव ने बताया कि वो अपनी कार से जैसे ही नैनीताल रोड से अपने घर आवास विकास लिये घुमा ही था कि उसकी कार में एक कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार में सवार युवक ने उससे मारपीट शुरू कर दी.