गदरपुर:सोशल मीडिया पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामले पर हंगामा जारी है. इसी कड़ी में बीती रात प्रदर्शनकारियों ने गदरपुर थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल द्वारा मौके पर पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद ही प्रदर्शनकारी वापस लौटे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप में पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने थाना गदरपुर में एक तहरीर सौंपी थी. पालिका अध्यक्ष ने मजराशिला निवासी हारिस पुत्र मोहम्मद अय्यूब पर इसका आरोप लगाया. हालांकि, हारिस ने माफी मांगते हुये इसका आरोप झगड़पुरी निवासी प्रधान पति शराफत अली मंसूरी और कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह पर लगाया.
पालिका अध्यक्ष का कहना है ये सभी लोग राजनीतिक साजिश कर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा यह साइबर क्राइम है और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये.
हालांकि, इसी बीच हारिस ने भी पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एक तहरीर थाना गदरपुर में दी. जिसमें पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की बात कही गई.