उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंडा हत्याकांड: गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया - गुरप्रीत का आज अंतिम संस्कार

काशीपुर के कुंडा कांड (Kunda case Kashipur) में पुलिस की गोली से मारी गई गुरप्रीत (Gurpreet killed in Kunda) का आज अंतिम संस्कार (Last rites of Gurpreet) किया गया. गुरप्रीत अपने पीछे 5 साल की बेटी और चार माह का मासूम बेटा छोड़ कर गई है. इस घटना के बाद भरतपुर गांव में हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, आज करवाचौथ के पर्व पर गुरताज ने अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी.

गुरप्रीत
गुरप्रीत

By

Published : Oct 13, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:11 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में यूपी पुलिस और खनन माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ मारी गई (Gurpreet killed in Kunda) जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत का आज अंतिम संस्कार (Last rites of Gurpreet) किया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन था. वहीं, आज करवाचौथ के पर्व पर गुरताज ने अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी. उधर, बीजेपी के पूर्व सांसद बलराज पासी और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने भी पीड़िता परिवार के घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि आज बड़ी संख्या में लोग गुरप्रीत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. वहीं, सैंकड़ों नम आंखों से गुरप्रीत को लोगों ने आखिर विदाई दी. इस दौरान गुरजीत के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. हर कोई गुरप्रीत के पति और उनके बच्चों को ढांढस बंधा रहा है. गुरप्रीत अपने पीछे पांच साल की बेटी और चार माह का बेटा छोड़कर गई है. हर किसी की नजर उस मासूम पर जा रही थी, जिसके सिर से चार महीने ही में मां का साया उठ गया.
पढ़ें-कुंडा फायरिंग: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए खोखे, अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान

वहीं, गुरप्रीत की मौत के बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल भी देखने को मिल रहा है. लोगों ने यूपी पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गुरप्रीत की मौत के मामले में पति गुरताज ने कुंडा थाने में तहरीर भी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 12 अक्टूबर शाम को करीब साढ़े छह बजे उनके घर दो गाड़ियों से 10 से 12 लोग पहुंचे थे.

गुरताज की तहरीर के अनुसार उनमें से कई व्यक्तियों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. वे सभी गालियां देते हुए बोले कि वे ठाकुरद्वारा पुलिस के लोग हैं. उन्हें एक आदमी की तलाश है. इस पर उसने कहा कि अगर आप लोग पुलिस कर्मी हो तो हमारे कुंडा थाने की पुलिस को बुला लो और तलाशी ले लो.
पढ़ें-इस खनन माफिया को लेकर काशीपुर में हुआ खून खराबा, यूपी का वांटेड गैंगस्टर है जफर

गुरताज का कहना है कि ज्येष्ठ उपप्रमुख के रूप में परिचय देने पर वह उनके साथ गालीगलौज करते हुए दो मंजिला मकान के कमरों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को सीने में गोली लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन व आस-पास के लोग वहां आ गए. लोगों ने उनमें से चार व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, जिस व्यक्ति ने उनकी पत्नी को गोली मारी थी, छीना झपटी में उसकी पिस्टल भी मौके पर गिर गई. वहीं, अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि तहरीर पर एक राय होकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details