काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में यूपी पुलिस और खनन माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ मारी गई (Gurpreet killed in Kunda) जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत का आज अंतिम संस्कार (Last rites of Gurpreet) किया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन था. वहीं, आज करवाचौथ के पर्व पर गुरताज ने अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी. उधर, बीजेपी के पूर्व सांसद बलराज पासी और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने भी पीड़िता परिवार के घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि आज बड़ी संख्या में लोग गुरप्रीत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. वहीं, सैंकड़ों नम आंखों से गुरप्रीत को लोगों ने आखिर विदाई दी. इस दौरान गुरजीत के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. हर कोई गुरप्रीत के पति और उनके बच्चों को ढांढस बंधा रहा है. गुरप्रीत अपने पीछे पांच साल की बेटी और चार माह का बेटा छोड़कर गई है. हर किसी की नजर उस मासूम पर जा रही थी, जिसके सिर से चार महीने ही में मां का साया उठ गया.
पढ़ें-कुंडा फायरिंग: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए खोखे, अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान
वहीं, गुरप्रीत की मौत के बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल भी देखने को मिल रहा है. लोगों ने यूपी पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गुरप्रीत की मौत के मामले में पति गुरताज ने कुंडा थाने में तहरीर भी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 12 अक्टूबर शाम को करीब साढ़े छह बजे उनके घर दो गाड़ियों से 10 से 12 लोग पहुंचे थे.