उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ी डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब, 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार - उत्तराखंड न्यूज

अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है. पुलिस ने एक घर में छापा मारकर डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब, 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की.

पुलिस का छापा

By

Published : Jul 21, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Jul 21, 2019, 7:50 AM IST

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर जनपद में सितारगंज के बरुआबाग-सिसोना ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. जिसमें आबकारी विभाग ने पुलिस के सहयोग से चार घरों में छापेमारी कर डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही एक घर से तीन पेटी शराब आबकारी विभाग ने जब्त की.

शराब कारोबार पर पुलिस का छापा.

आबकारी विभाग के निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि सितारगंज के सिसौना क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब की सूचना मिल रही थी. जिस पर आबकारी विभाग ने पुलिस के सहयोग से इस इलाके में छापेमारी कर डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब, 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है.

यह भी पढ़ेंः अधिकारियों को नहीं है सीएम हेल्पलाइन की जानकारी, समीक्षा के दौरान सामने आई बात

इस दौरान चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 21, 2019, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details