खटीमा:भूड़ महोलिया क्षेत्र में विवाह-समारोह के दौरान कार से लैपटॉप सहित कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू दी है.
कार में रखे लैपटॉप समेत कीमती सामान पर चोर ने किया हाथ साफ - खटीमा में कार से लैपटॉप और सामान चोरी
खटीमा में चोरी का मामला सामने आया है. जहां विवाह- समारोह के दौरान कार से लैपटॉप सहित अन्य किमती सामान पर हाथ साफ किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद निवासी सुनील मेहता खटीमा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास ही सितारगंज रोड पर सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर दी थी. तभी चोरों ने मौका पाकर कार में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.
सुनील मेहता जब शादी से लौटे तो देखा कि कार में रखा उनका लैपटॉप, चार्जर, डोंगल, माउस और साउंड स्पीकर गायब था. पुलिस ने सुनील मेहता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.