खटीमा: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिसका असर उधम सिंह नगर में दिखाई देने लगा है. लगातार बारिश होने के कारण सितारगंज में कैलाश नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी के किनारे की कृषि भूमि का भू-कटाव होना शुरू हो गया है, जिसके कारण ग्रामीण खासे परेशान है. ग्रामीणों की माने तो अगर जल्द ही नदी का रुख नहीं मोड़ा गया तो आबादी वाले क्षेत्र भी खतरे की जद में आ जाएंगे.
सितारगंज क्षेत्र में बहने वाली कैलाश नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. ऐसे में कृषि योग्य भूमि का कटाव हो रहा है. वहीं, कैलाश नदी के ओवरफ्लो होकर बहने से रसोईयापुर और चिकाघाट गांव खतरे की जद में आ गए हैं. साथ ही आसपास के अन्य गांवों पर भी खतरा मंडराने लगा है.
नदी का जल स्तर बढ़ने से कई किसानों के खेत पानी में समा चुके हैं और किसान इसे लेकर खासे परेशान हैं. किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा नदी की सिल्ट हटाकर नदी का रूख बदलने का प्रयास तो किया गया है. लेकिन नदी का रुख नहीं बदला. अब नदी का पानी खेतों और मकानों की ओर बढ़ने लगा है. वहीं, लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.