रुद्रपुर:जिले के किच्छा तहसील क्षेत्र के शांतिपुर नंबर दो गांव में देर रात दुग्ध डेयरी भवन, टेंट हाउस और एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया तब तक तीनों भवनों में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने से करीब 40 से 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
किच्छा के तहसील क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर दो स्थित दुग्ध भवन परिसर में देवेंद्र रौतेला ने गोदाम किराए पर लेकर टेंट हाउस संचालित किया था. मंगलवार देर रात्रि अचानक गोदाम में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और डेयरी को भी अपनी चपेट में ले लिया. भवन परिसर में ही उमेश चंद्र जोशी भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. वह भी अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा थे, तभी कमरे में धुंआ घुसने पर उनकी नींद खुल गयी. आनन-फानन में उनका परिवार बाहर निकला, लेकिन आग ने उनका मकान भी चपेट में ले लिया.