काशीपुरः एक कार मालिक द्वारा कार को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कार विक्रेता ने खरीदार से 4.65 लाख रुपये हड़प लिए. वहीं इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी राजू कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसने एक कार का सौदा 6.15 लाख में किया था. जिसमें से 2.70 लाख का भुगतान कर दिया गया. शेष 3.45 लाख का भुगतान 30 किस्तों में बैंक को करना था. उसने 17 किस्त कार विक्रेता नरेंद्र सिंह निवासी वैशाली कालोनी काशीपुर के खाते में डाल दी. वहीं, जब वह 13 किस्तें एक साथ जमा करने बैंक में गया तो पता चला कि कार का खाता एनपीए हो चुका है. ऐसा लगातार किस्त जमा न करने के कारण हुआ है. इस पर जब उसने नरेंद्र से बात की तो वह टालमटोल करने लगा.