उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार, लाहौरियान इलाका बन सकता है कंटेनमेंट जोन - become a Containment Zone

लाहौरियान इलाके में कोरोना पॉजिटिव बच्चे के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो लाहौरियान इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा.

Containment Zone
लाहौरियान इलाका बन सकता है कंटेनमेंट जोन.

By

Published : May 27, 2020, 5:09 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:17 PM IST

काशीपुर: फिरोजाबाद से आए बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने बच्चे के पिता और उसकी दुकान पर काम करने वाले शख्स का सैंपल जांच के लिए भेजा है. जिला प्रशासन ने एहतियातन बच्चे के पिता और दुकान कर्मचारी को आइसोलेट कर दिया है.

काशीपुर के मोहल्ला लाहौरियान इलाके में एक युवक चूड़ियों की दुकान चलाता है. 20 मई को ठाकुरद्वारा से उसकी पत्नी और तीन बच्चे वापस काशीपुर आए थे. 21 मई को परिवार की जांच के लिए अस्पताल ले गया. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को आईआईएम कैंपस में क्वारंटाइन करते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा था.

लाहौरियान इलाका बन सकता है कंटेनमेंट जोन.

ये भी पढ़ें:कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!

कोरोना टेस्ट में 6 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने बच्चे को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया. नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह के मुताबिक बच्चे के पिता और उनकी दुकान पर काम करने वाले युवक का सैंपल लेकर क्वारंटाइन कर दिया गया है. यदि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो लाहौरियान इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 27, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details