उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संसाधनों की कमी से जूझ रहा अग्निशमन विभाग, कर्मचारियों का टोटा - हरीश चंद्र कापड़ी, फायर स्टेशन इंचार्ज

दीपावली का त्योहार निकट है. वहीं, काशीपुर का अग्निशमन विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो कौन जिम्मेदार होगा. हालांकि, विभागीय कर्मचारियों ने इस समस्या से उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया है. बावूजद इसके इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

संसाधनों की कमी से जूझ रहा अग्निशमन विभाग

By

Published : Oct 13, 2019, 4:58 PM IST

काशीपुरःदीपावली का त्योहार निकट है. वहीं, काशीपुर का अग्निशमन विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो कौन जिम्मेदार होगा. हालांकि, विभागीय कर्मचारियों ने इस समस्या से उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया है. बावूजद इसके इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

संसाधनों की कमी से जूझ रहा अग्निशमन विभाग

बता दें कि नगर में स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय से काशीपुर और बाजपुर विधानसभाओं में होने वाली घटनाओं को कन्ट्रोल किया जाता है. वहीं, अग्निशमन विभाग के पास पानी ले जाने के लिए 3 बड़ी गाड़ियां, 2 हाई प्रेशर गाड़ी, 1 बैक पैक सेट गाड़ी मौजूद है.

ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवसः हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है उत्तराखंड SDRF

कर्मचारियों की बात करें तो विभाग के पास 17 फायर मैन, 3 हवलदार, 4 ड्राइवर मौजूद है. जबकि, यहां 26 फायर मैन, 5 ड्राइवर, 4 हवलदार, 1 सेकेंड अफसर, 1 स्टेशन अफसर, 1 स्वीपर और 2 कुक की जरूरत है. वहीं, इस मामलें में अग्निशमन विभाग के स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि संसाधनों और कर्मचारियों की कमी की पूर्ति करवाने के लिए कई बार हेडक्वार्टर को पत्र लिखा गया है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ियों की कमी के चलते कई जगह समय से नहीं पहुंच पाने पर जनता से भी बाते सुनने को मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details