किच्छा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. हालत ये है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के खुद के गृह जिले में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान हैं. लेकिन शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर उदासीन बना हुआ है.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. विद्यालय में कक्षा छ: से बारह तक के लिए शिक्षकों के कुल 19 पद दिये गए हैं. लेकिन वर्तमान में कुछ 10 पदों पर ही शिक्षक नियुक्त हैं. जबकि अन्य 9 पद लम्बे समय से खाली चल रहे हैं.