उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः शिक्षा मंत्री के जिले में ऐसा है शिक्षा का हाल, कैसे बदलेगी पहाड़ की तस्वीर? - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. विद्यालय में कक्षा छ: से बारह तक के लिए शिक्षकों के कुल 19 पद दिये गए हैं. लेकिन वर्तमान में कुछ 10 पदों पर ही शिक्षक नियुक्त हैं.

देवरिया का राजकीय इंटर कॉलेज

By

Published : Jun 5, 2019, 12:04 AM IST

किच्छा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. हालत ये है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के खुद के गृह जिले में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान हैं. लेकिन शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर उदासीन बना हुआ है.

शिक्षा मंत्री के जिले में ऐसा है शिक्षा का हाल

प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. विद्यालय में कक्षा छ: से बारह तक के लिए शिक्षकों के कुल 19 पद दिये गए हैं. लेकिन वर्तमान में कुछ 10 पदों पर ही शिक्षक नियुक्त हैं. जबकि अन्य 9 पद लम्बे समय से खाली चल रहे हैं.

रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विद्यालय प्रशासन कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिख चुका है. लेकिन हालात जस के तस हैं. शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है.

ये हैं रिक्त पद

  • प्रवक्ता भौतिक विज्ञान
  • प्रवक्ता रसायन विज्ञान
  • प्रवक्ता अर्थशास्त्र.
  • सहा.अध्यापक विज्ञान
  • सहा.अध्यापक विज्ञान
  • सहा. सामाजिक विज्ञान
  • सहा. अध्यापक हिंदी
  • दो अन्य पद रिक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details