काशीपुरःरामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी सरकार की उपेक्षा के चलते बीमारी के ट्रेक पर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं. मगर सरकार में खेल विभाग देखने वाले मंत्री यानि प्रदेश के खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने आज तक काशीपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम की दुर्दशा की तरफ ध्यान देने की जहमत नहीं की. इसे लेकर खिलाड़ी ही नहीं, खेल प्रेमियों में खासा रोष है.
काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दुर्दशा का आलम यह है कि यहां बड़ी-बड़ी घास डेंगू जैसी गंभीर बीमारी को न्यौता देती साफ नजर आ रही है. पूरा प्रदेश डेंगू की चपेट में है. ऐसे में घास और बारिश के कारण मैदान पर जमा गन्दे पानी की वजह से यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ आर्मी की प्रेक्टिस करने आने वाले युवकों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.
उनकी बस एक ही मांग है कि खेल मंत्री अपनी नजर इस स्टेडियम की तरफ करें और इस स्टेडियम का उद्धार करें. यहां पर समय-समय पर राज्यस्तरीय से लेकर ब्लॉक स्तर तक की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. 1972 में बने काशीपुर के इस स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने की थी. जिसका उद्देश्य था कि खेल प्रतिभाएं आगे आएं और यहां से प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें.