उधम सिंह नगर: जिले के दिनेशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) एकमात्र चिकित्सक और फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में तैनात डॉक्टर का व्यवहार ठीक नहीं है, वह मरीजों को ढंग से न देखकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
बता दें कि दिनेशपुर में हजारों लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार है. डॉक्टर और फार्मासिस्ट के सहारे चल रहे इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बुनियादी सुविधाओं और आवश्यक दवाएं तो दूर चिकित्सक भी समय पर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं.
एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट के भरोसे PHC. मरीजों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार को करीब 3 दर्जन मरीज सुबह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण मरीज आक्रोशित हो गए. पर्ची बनाने वाले एक वार्ड ब्वाय ने करीब 40 मरीजों को पर्ची बना कर बैठा दिया और बताया कि चिकित्सक अभी पहुंचने वाले हैं. लेकिन अस्पताल स्तर से जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि चिकित्सा अधिकारी गदरपुर में किसी काम से गए हैं. उनके स्थान पर एक महिला और फार्मासिस्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन वो भी 12 बजे तक नहीं पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में पहले दो चिकित्सकों की तैनाती थी, लेकिन बीते दिनों एक चिकित्सक का तबादला हो जाने के कारण अभी तक यहां किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है. वहीं मरीजों की संख्या में पहले से इजाफा हो गया है. हजारों मरीजों की स्वास्थ्य का जिम्मा एकमात्र चिकित्सक पर है. जो कभी भी समय पर नहीं बैठते हैं. क्षेत्रवासियों ने सरकार से स्वास्थ्य महकमे में सुधार लाने की गुहार लगाई है.