उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम - रुद्रपुर पुलिस

सिडकुल में एक ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई. वहीं, मजदूर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

labour died
मजदूर की मौत

By

Published : Dec 19, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:42 PM IST

रुद्रपुर: सिडकुल की एक फैक्ट्री के मजदूर की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

मजदूर की मौत

पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल सेक्टर-9 स्थित महालक्ष्मी पॉलीमर में दो गाड़ियों के बीच दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. जैसे ही फैक्ट्री प्रबन्धक को घटना की जानकारी हुई तो मजदूर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह के वक्त की है, जब फैक्ट्री में ट्रक से माल उतारा जा रहा था, तभी ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बैक कर किया गया. इसी बीच माल उतार रहा एक मजदूर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में फैक्ट्री प्रबन्धक द्वारा मजदूर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूर कृष्ण कुमार मूल रूप से गजनेरा बरेली भुता उत्तर प्रदेश निवासी है. साथ ही मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.

ये भी पढ़ें:टिहरी: न्यायालय ने नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को सुनाई साढ़े चार साल की सजा

जिला अस्पताल के डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि मजदूर की मौत मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक की चपेट में आ गया था. मृतक के सिर और अन्य जगहों पर चोट लगी हुई थी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details