उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: पानी पीने गए मजदूर की करंट लगने से मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

सितारगंज की औद्योगिक नगरी में जाने-माने प्लांट बालाजी एक्शन में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से एक श्रमिक की मौत हो गई. सीएचसी के डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया था.

बालाजी एक्शन कंपनी में करंट लगने से मजदूर की मौत.

By

Published : Aug 22, 2019, 9:47 PM IST

सितारगंज:क्षेत्र के बालाजी एक्शन कंपनी में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि कंपनी के प्लांट नंबर-34a का 25 वर्षीय आनंद सिंह निवासी सल्ट हर रोज की तरह सुबह अपने काम पर पहुंच था. 8 से 9 बजे के बीच आनंद पानी पीने के लिए वाटर कूलर के पास गया तो कूलर में करंट आने से आनंद को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

बालाजी एक्शन कंपनी में करंट लगने से मजदूर की मौत.

भारतीय मजदूर संघ के सदस्य विकास जोशी का कहना है कि वाटर कूलर में करंट आने की खबर कंपनी के अधिकारियों को पहले से थी. उन्होंने बताया कि पहले भी एक श्रमिक की वाटर कूलर में करंट आने से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:गिरीश चन्द्र तिवारी पुण्यतिथिः अल्मोड़ा में गिर्दा को उन्हीं के अंदाज दी गई श्रद्धांजलि

फैक्ट्री प्रबंधन को मजदूर के मौत की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने लापरवाही की सीमा को लांघते हुए वाटर कूलर को जस का तस छोड़ दिया. उधर फैक्ट्री प्रबंधन मीडिया के सामने से आने से बच रहा है. गेट इंचार्ज के मुताबिक आनंद सिंह के सिर में चोट लगी थी, लेकिन डॉक्टरों ने करंट से मृत्यु होने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details