रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल स्थित मोबाइल बनाने वाली कंपनी भगवती प्रोडक्ट्स ने 2018 में प्लांट को बंद कर 303 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब से लेकर श्रमिक अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे. अब श्रम विभाग ने श्रमिकों का 2018 से अब तक का भुगतान करने के लिए कंपनी को 7 करोड़ से अधिक का नोटिस भेजा है. सहायक श्रमायुक्त अरविंद सैनी (Assistant Labor Commissioner Arvind Saini) ने कहा है कि अगर कंपनी श्रमिकों को भुगतान नहीं करती, तो विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.
सिडकुल पंतनगर में मोबाइल, एलईडी और टैबलेट बनाने वाली भगवती कंपनी ने साल 2018 में 303 श्रमिकों की छंटनी के साथ ही 47 श्रमिकों को ले- ऑफ दिया था और 1 श्रमिक को सस्पेंड किया था, जिसके बाद कर्मियों ने ढाई साल तक आंदोलन चलाया था. जिससे बाद औधोगिक न्यायाधिकरण ने छंटनी को गैर-कानूनी करार देते हुए सभी हित लाभ देने के आदेश दिए थे. इस फैसले को हाईकोर्ट ने भी सही ठहराया है.