जसपुर:साल 2012 में हाईवे जाम करने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के घर पर कोर्ट के आदेशानुसार जसपुर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा किया है. इन नेताओं में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान शामिल हैं. इस मामले में पुलिस अभी तक नौ आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चुकी है.
गौरतलब है कि साल 2012 में एक युवती की बरामदगी को लेकर तमाम संगठनों ने प्रदर्शन किया था. तत्कालीन बीजेपी नेता और वर्तमान में जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान, रूद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और पूर्व सांसद बलराज पासी समेत कई लोगों ने प्रदर्शन कर सुभाष चौक के करीब हाईवे को कई घंटों के लिए जाम कर दिया था. तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया था. साथ ही पुलिस ने हाईवे जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जो काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है. प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया गया था, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.