उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत कई विधायकों की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश - जसपुर ईटीवी भारत न्यूज

सात साल पुराने मामले में वांछित चल रहे विधायकों के लिए बुरी खबर है. हाईवे जाम मामले में कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए हैं.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

By

Published : Nov 22, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 2:37 PM IST

जसपुर:साल 2012 में हाईवे जाम करने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के घर पर कोर्ट के आदेशानुसार जसपुर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा किया है. इन नेताओं में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान शामिल हैं. इस मामले में पुलिस अभी तक नौ आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चुकी है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत कई विधायकों की मुश्किलें बढ़ीं

गौरतलब है कि साल 2012 में एक युवती की बरामदगी को लेकर तमाम संगठनों ने प्रदर्शन किया था. तत्कालीन बीजेपी नेता और वर्तमान में जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान, रूद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और पूर्व सांसद बलराज पासी समेत कई लोगों ने प्रदर्शन कर सुभाष चौक के करीब हाईवे को कई घंटों के लिए जाम कर दिया था. तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया था. साथ ही पुलिस ने हाईवे जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जो काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है. प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया गया था, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.

पढ़ेंः रामनगर: हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी जालसाजों ने बेच दी मंदिर समिति की सम्पत्ति, BJP कार्यालय से जुड़ा है मामला

इस मामले में कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया है. कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि दो दिन पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत कई बीजेपी नेताओं के घरों पर वारंट की कॉपी चस्पा कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस 24 में से 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चुकी है. जल्द ही अन्य वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 22, 2019, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details