काशीपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत आज कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव (Harish Rawat reached Bharatpur village of Kunda) पहुंचे. जहां हरीश रावत ने जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर (Harish Rawat met Gurtaj Bhullar family) से मुलाकात की. इस दौरान हरीश रावत ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. इस दौरान ईटीवी भारत ने हरीश रावत से खास बातचीत की. कुंडा शूटआउट पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा गुरप्रीत कौर की मौत प्रदेश के स्वाभिमान पर चोट है.
कुंडा शूटआउट पर बोलते हुए हरीश रावत(Congress leader Harish Rawat) ने पूरे मामले में अब तक उत्तराखंड पुलिस(Harish Rawat on Uttarakhand Police) की कार्यवाही को कमजोर, लापरवाह बताया है. उन्होंने कहा पुलिस उत्तराखंड के स्वाभिमान को बचाने के प्रति सक्षम नहीं दिखाई दी है. उत्तराखंड पुलिस ने धाराएं उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों के बनाई हैं उसका यह वारंट उत्तर प्रदेश जाना चाहिए. उस वारंट को वहां के शासन-प्रशासन को तामील करना चाहिए. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करना चाहिए.
पढे़ं-कुंडा हत्याकांड: गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया