उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं DIG बोले- कस्टडी में छात्र की मौत दुर्भाग्यपूर्ण, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

काशीपुर पहुंचे कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने पुलिस कस्टडी में मौत के मामले को पुलिस ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

कुमाऊं DIG ने पुलिस कस्टडी में मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By

Published : Jul 14, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 3:51 PM IST

काशीपुर: सितारगंज में पुलिस कस्टडी में मौत मामले को कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. रविवार को कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी काशीपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपराध पर नकेल कसने के लिए कहा है.

कुमाऊं DIG ने पुलिस कस्टडी में मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बता दें, सितारगंज के सिडकुल चौकी में 11 जुलाई को सिसौना निवासी छात्र धीरज सिंह राणा की हवालात की मौत हो गई थी. पुलिस ने धीरज को 10 जुलाई को क्षेत्र में हुई एक चोरी के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

पढ़ें- चैंपियन के निष्कासन पर बोले अजय भट्ट- 10 दिन में देना है नोटिस का जवाब

पुलिस ने धीरज की मौत को आत्महत्या करार दिया था. पुलिस का कहना था कि धीरज ने हवालात में अपनी शर्ट उतारकर फांसी लगाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिग से मौत होना बताया गया है. इस मामले में एसएसपी बरिदरजीत सिंह ने चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और सिडकुल चौकी प्रभारी व चौकी स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला पुलिस में दर्ज कराया है.

Last Updated : Jul 14, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details