काशीपुर: सितारगंज में पुलिस कस्टडी में मौत मामले को कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. रविवार को कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी काशीपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपराध पर नकेल कसने के लिए कहा है.
कुमाऊं DIG ने पुलिस कस्टडी में मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण बता दें, सितारगंज के सिडकुल चौकी में 11 जुलाई को सिसौना निवासी छात्र धीरज सिंह राणा की हवालात की मौत हो गई थी. पुलिस ने धीरज को 10 जुलाई को क्षेत्र में हुई एक चोरी के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
पढ़ें- चैंपियन के निष्कासन पर बोले अजय भट्ट- 10 दिन में देना है नोटिस का जवाब
पुलिस ने धीरज की मौत को आत्महत्या करार दिया था. पुलिस का कहना था कि धीरज ने हवालात में अपनी शर्ट उतारकर फांसी लगाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिग से मौत होना बताया गया है. इस मामले में एसएसपी बरिदरजीत सिंह ने चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और सिडकुल चौकी प्रभारी व चौकी स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला पुलिस में दर्ज कराया है.