उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं अपर आयुक्त ने तहसील का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों की लगाई क्लास

काशीपुर तहसील में कुमाऊं रेंज के अपर आयुक्त और उधम सिंह नगर जिले के एडीएम ने पहुंचकर संयुक्त रूप से तहसील का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको तहसील में कई खामियां मिलीं. इस पर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकारा.

काशीपुर तहसील का औचक निरीक्षण,

By

Published : Jun 30, 2019, 10:44 AM IST

काशीपुर: तहसील काशीपुर में लंबे समय से मिल रही गड़बड़ियों को लेकर कुमाऊं अपर आयुक्त और एडीएम उधम सिंह नगर ने संयुक्त रूप से काशीपुर तहसील का निरीक्षण किया. इस दौरान काशीपुर तहसील कई खामियां मिलीं, जिस पर अपर आयुक्त और एडीएम ने काशीपुर एसडीएम की जमकर क्लास लगाई. साथ ही त्वरित कार्रवाई करने के लिए काशीपुर एसडीएम को निर्देशित किया.

काशीपुर तहसील का औचक निरीक्षण.

बता दें, आगामी 9 जुलाई को कुमाऊं कमिश्नर का काशीपुर तहसील में दौरा प्रस्तावित है. जिसके चलते तहसील में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उद्देश्य से अधिकारी और कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं. इसी के तहत 3 दिन पहले काशीपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने भी तहसील का निरीक्षण किया था और मिली खामियों को दूर करने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिए थे.

तो वहीं बीते शनिवार को अपर आयुक्त संजय कुमार और उधम सिंह नगर जिले के एडीएम जगदीश कांडपाल ने संयुक्त रूप से काशीपुर तहसील के निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने काशीपुर तहसील के दस्तावेजों की जांच की. जिसमे भारी मात्रा में खामियां पाईं गई.

पढ़ें- पौड़ी कमिश्नरी की गोल्डन जुबली पर बोले- हरीश रावत, नहीं मिला असली अधिकार

तहसील निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली. जिस पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को सही कराने के भी निर्देश दिए. यहां यह भी बताते चलें कि काशीपुर तहसील में पिछले काफी समय से व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार उच्चाधिकारियों तक पहुंच रही थी.

इन शिकायतों की गूंज मीडिया की खबरों के माध्यम से मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंच चुकी थी. क्योंकि, काशीपुर तहसील में गड़बड़झाला के चलते प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाया जा रहा था. मुख्यमंत्री के द्वारा पेच कसने के बाद अब कुमाऊं कमिश्नर के हरकत में आ गए हैं और आगामी 9 जुलाई को काशीपुर तहसील का निरीक्षण प्रस्तावित होने के चलते प्रशासन में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details