उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पांच लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - कुमाऊं एसटीएफ ने स्मैक को गिरफ्तार किया

सटीएफ ने तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जो बरेली से स्मैक लाकर उधम सिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे.

Rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी.

By

Published : Nov 9, 2020, 4:35 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. ताजा मामला रुद्रपुर का है, जहां सटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पांच लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें रविवार देर शाम सूचना मिली थी कि बाइक पर तीन युवक बरेली से बड़ी मात्रा में स्मैक ला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. एसटीएफ की टीम ने मदकोटा के पास से बाइक सवार तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पढ़ें-यौन शोषण केस: MLA महेश नेगी की बढ़ी मुश्किल, कमरा नंबर 24 से मिले अहम सबूत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक जगतपुरा बरेली से ला रहे हैं. जिसे वे उधम सिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने नाम बबलू, नदीम और फुरकान है. बबलू और नदीम उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. जबकि फुरकान मूलरूप से रामपुर हाल निवासी दक्ष कॉलोनी रुद्रपुर में किराए के फ्लैट में रहता है. तीनों को पंतनगर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details