रुद्रपुर:उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट (Kumaon STF) ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Rudrapur prize crook arrested) किया है. आरोपी दिनेशपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ पीलीभीत में पुलिस पर फायरिंग का मुकदमा भी दर्ज है. आरोपी अपने साथियों के साथ कई जनपदों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. इससे पूर्व भी एसटीएफ ने गिरोह के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, एक सप्ताह से यूपी में डाला था डेरा - SSP Udham Singh Nagar
उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट (Kumaon STF) ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Rudrapur prize crook arrested) किया है. आरोपी के खिलाफ पीलीभीत में पुलिस पर फायर झोंकने का मुकदमा भी दर्ज है. जिसकी तलाश में पुलिस कई जनपदों को खाक छान रही थी.
दिनेशपुर थाने (Rudrapur Dineshpur Police Station) से गैंगस्टर के मुकदमे में तीन माह से वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने बरेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पीलीभीत में पुलिस पर फायर झोंकने का मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस के अनुसार दीपक गुप्ता निवासी गौरी खेड़ा थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर (SSP Udham Singh Nagar) द्वारा 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी बदमाश दीपक गुप्ता अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
पढ़ें-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
जिसके बाद एसएसपी द्वारा के निर्देश पर बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी. तब से लेकर आरोपी फरार चल रहा था. फरार आरोपी पर एसएसपी द्वारा 25 हजार का इनाम रखा गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुमाऊं एसटीएफ की टीम एक सप्ताह से बरेली में डेरा डाले हुई थी. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी दीपक गुप्त का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ टीम के द्वारा इसी माह दिसंबर में सितारगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस पर भी 25,000 का नकद इनाम था. पकड़े गए दोनों इनामी बदमाश शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं, जिनके द्वारा चोरी की दर्जनों वारदातें की गई हैं.