रुद्रपुर:कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आज जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पैरामिलिट्री के जवानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए अटैच कर्मचारियों को मूल तैनाती में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न सेलों को एक माह के लिए भंग कर दिया गया है. कोर्ट और राजनीतिक दलों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियो में कमी की जा रही है.
नीलेश आनंद भरणे आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता इंटर कालेज में एसएसबी की डेल्टा कंपनी के जवानों से वार्ता की. उन्होंने जवानों से कहा चुनाव को देखते सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. उधम सिंह नगर जनपद से अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा से लगता है. इसलिए वाहनों को ठीक प्रकार से चेक कर आगे भेजा जाए.