काशीपुर: उत्तराखंड पुलिस के कुमांऊ उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने सोमवार को काशीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली में एकत्र हुए सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए.
कुमाऊं उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि अपराधियों पर पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.