उत्तराखंड

uttarakhand

कुमाऊं कमिश्नर ने DDA का किया निरीक्षण, डंप फाइलों पर जताई नाराजगी

By

Published : Apr 30, 2022, 2:04 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak rawat) ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से पहले चिन्हित अवैध निर्माण और कॉलोनियों की हजारों फाइलें डंप होने पर नाराजगी जताई.

Kumaon commissioner Deepak rawat
कुमाऊं कमिश्नर ने प्राधिकरण का किया निरीक्षण.

रुद्रपुर:कुमाऊं कमिश्नर ने रुद्रपुर प्राधिकरण कार्यालय का आचौक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को डंप पड़ी फाइलों को निपटाने के निर्देश दिए. कुमाऊं कमिश्नर ने प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से पूर्व की फाइलों को क्लीयर न किये जाने पर नाराजगी भी जताई. इस दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कुमाऊं कमिश्नर ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई के निर्देश दिये.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak rawat) ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय (District Development Authority Office) का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से पहले चिन्हित अवैध निर्माण और कॉलोनियों की हजारों फाइलें डंप होने पर नाराजगी जताई. ऐसे में उन्होंने प्राधिकरण उपाध्यक्ष को तत्काल फाइलों को खुलवाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-देहरादून: ISBT से रिस्पना सड़क का होगा चौड़ीकरण, मई के पहले सप्ताह से होगा काम शुरू

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि 887 अवैध निर्माणों में से केवल 3 पर ही सीलिंग की कार्रवाई हुई है, जो बेहद कम है. ऐसे में अवैध निर्माण पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित कर किया जाए कि सरकारी जमीनों पर कोई निर्माण या कॉलोनी न बनें. उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय के लिए अपना भवन बनाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए और कहा कि प्राधिकरण दफ्तर में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए शासन से पत्राचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details