रुद्रपुरःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी द्वारा उधमसिंह नगर के प्रशासनिक अधिकारियों/ पुलिस अधिकारियों एवं नैनीताल के पुलिस अधिकारियों संग बैठक की गई. बैठक में आपसी सहयोग से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए चर्चा की गई.
गुरुवार को रुद्रपुर के ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान ही चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य को लेकर एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के तहत कुमाऊं मंडल कमिश्नर सुशील कुमार और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की आपसी बैठक एक सामंजस्य के तौर पर बहुत ही जरूरी है.
कुमाऊं कमिश्नर-DIG ने ली अधिकारियों की बैठक. ये भी पढ़ेंः 16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम
वहीं, कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी घटना या कार्यक्रम को आसान तरीके से निपटाया जा सके, इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया. यातायात की व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी कर रहा है. इसके लिए यातायात व्यवस्था पर भी फोकस किया गया है.