उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस को जनता ने दिया सम्मान - काशीपुर क्राइम न्यूज

काशीपुर में बड़े स्तर पर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने से खुश स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने कोतवाली पुलिस को सम्मानित किया है.

kotwali-police
kotwali-police

By

Published : Feb 25, 2021, 2:00 PM IST

काशीपुर:पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने से खुश स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने कोतवाली पुलिस को सम्मानित किया है. काशीपुर निवासी काफी समय से बढ़ती बाइक चोरियों से परेशान थे.

गौर हो कि बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनकी निशानदेही पर 14 बाइकें बरामद की थीं. ये गिरोह लंबे समय से काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

पढ़ेंः कैबिनेट फैसला: मुख्यमंत्री घसियारी योजना और वन भूमि नवीनीकरण को मंजूरी

पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नगरवासी काफी संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में कटोराताल चौकी में पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था, यहां इंस्पेक्टर कोतवाली संजय पाठक, चौकी इंचार्ज कटोराताल ओम प्रकाश, चौकी इंचार्ज टांडा उज्जैन जितेंद्र कुमार समेत तमाम पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details