उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में बाइक चोर सक्रिय, 24 घंटे में पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा

काशीपुर पुलिस ने महज 24 घंटे में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी की गई बाइक और स्कूटी बरामद की.

Kashipur police arrested three accused
पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

By

Published : Jul 13, 2022, 7:22 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है. बीते दो दिनों में चोरों ने एक मोबाइल और एक बाइक पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की गई बाइक और स्कूटी बरामद किया है.

मामले में पीड़ित ने पुलिस में बीते 11 जुलाई को तहरीर दी थी. जिस पर कार्रवाई ने पुलिस ने तीनों बाइक चोरों को दिल्ली फार्म कौड़िया चौक कोटद्वार से गिरफ्तार किया है. पौड़ी एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कोटद्वार के देवरामपुर निवासी प्रवीन सिंह ने बीते 11 जुलाई को मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. जबकि 12 जुलाई को कोटद्वार निवासी पंकज सिंह नेगी ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें:कपड़े की फेरी लगाने की आड़ में करते थे तस्करी, चार किलो स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस टीम मामले में चोरों की छानबीन शुरू की और महज 24 घंटों के भीतर पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त 3 चोरों को सामान के साथ दबोच लिया. आरोपियों का नाम दिलराज उर्फ बादल, सौरभ कुमार और सिद्धार्थ चौधरी है. पुलिस को इनके पास से चोरी की एक बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि ये वाहन पंजाब से चोरी की गई हैं. पुलिस चोरों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details