रुद्रपुर: 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देव भूमि से हुंकार भरने वाले हैं. पीएम के कार्यक्रम के लिए उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का वो मैदान चुना गया है, जिसे अब मोदी मैदान के नाम से जाना जाता है. PM इस मोदी मैदान से तीसरी बार प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की जनसभाओं और रैली के लिए बार-बार मोदी मैदान को ही चुना जाता है आइए आपको बताते हैं-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के प्रवेश द्वार उधम सिंह के मुख्यालय रुद्रपुर में 14 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वो उत्तराखंड सरकार के सहकारिता विभाग की 3400 करोड़ रुपये की योजना किसानों को समर्पित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी किच्छा बाइपास के एफसीआई के पास बने मैदान से कल तीसरी बार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. इसलिए अब इस मैदान को लोग मोदी ग्राउंड के नाम से ही जानने लगे हैं.
तीसरी बार रुद्रपुर के मोदी मैदान में जनसभा को आयोजित करने के पीछे के कारण को जब ईटीवी भारत की टीम ने जानने की कोशिश कि तो कुछ ऐसी बातें निकलकर सामने आयीं. सबसे पहली बात तो ये कि प्रधानमंत्री रुद्रपुर के मोदी मैगान में जनसभा कर एक तीर से दो राज्यों की करीब 6 लोकसभा सीटों की जनता से सीधे संवाद कर सकते हैं. इसके अलावा मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच आसानी से रखते हैं, जो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के जनता तक पहुंचती है.
वहीं राजनीति के जानकारों की मानें तो देवों की भूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है. इसलिए एक बार फिर वो इसी धरती से लोकसभा चुनाव की हुंकार भरेंगे. तराई इलाके उधम सिंह नगर में जनसभा आयोजित कर बीजेपी एक तीर से कई सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. कुमाऊं से लोकसभा की दो सीट और उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों की जनता तक सरकार अपनी बात इस जनसभा के माध्यम से पहुंचाएगी. इसलिए अपनी चुनावी रणनीति को मुकाम तक पहुंचाने के लिए तराई के इस मैदान को बार-बार चुना जाता है.