उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...तो PM मोदी का रुद्रपुर में जनसभाएं करने के पीछे ये है राज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड से एक बार फिर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम का कार्यकआम रुद्रपुर में आयोजित है, जिसके पीछे काफी खास वजह है.

By

Published : Feb 13, 2019, 8:59 AM IST

नरेंद्र मोदी

रुद्रपुर: 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देव भूमि से हुंकार भरने वाले हैं. पीएम के कार्यक्रम के लिए उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का वो मैदान चुना गया है, जिसे अब मोदी मैदान के नाम से जाना जाता है. PM इस मोदी मैदान से तीसरी बार प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की जनसभाओं और रैली के लिए बार-बार मोदी मैदान को ही चुना जाता है आइए आपको बताते हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के प्रवेश द्वार उधम सिंह के मुख्यालय रुद्रपुर में 14 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वो उत्तराखंड सरकार के सहकारिता विभाग की 3400 करोड़ रुपये की योजना किसानों को समर्पित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी किच्छा बाइपास के एफसीआई के पास बने मैदान से कल तीसरी बार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. इसलिए अब इस मैदान को लोग मोदी ग्राउंड के नाम से ही जानने लगे हैं.

तीसरी बार रुद्रपुर के मोदी मैदान में जनसभा को आयोजित करने के पीछे के कारण को जब ईटीवी भारत की टीम ने जानने की कोशिश कि तो कुछ ऐसी बातें निकलकर सामने आयीं. सबसे पहली बात तो ये कि प्रधानमंत्री रुद्रपुर के मोदी मैगान में जनसभा कर एक तीर से दो राज्यों की करीब 6 लोकसभा सीटों की जनता से सीधे संवाद कर सकते हैं. इसके अलावा मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच आसानी से रखते हैं, जो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के जनता तक पहुंचती है.

वहीं राजनीति के जानकारों की मानें तो देवों की भूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है. इसलिए एक बार फिर वो इसी धरती से लोकसभा चुनाव की हुंकार भरेंगे. तराई इलाके उधम सिंह नगर में जनसभा आयोजित कर बीजेपी एक तीर से कई सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. कुमाऊं से लोकसभा की दो सीट और उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों की जनता तक सरकार अपनी बात इस जनसभा के माध्यम से पहुंचाएगी. इसलिए अपनी चुनावी रणनीति को मुकाम तक पहुंचाने के लिए तराई के इस मैदान को बार-बार चुना जाता है.

राजनीति के जानकारों की मानें तो कुमाऊं के जिले नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ से मोदी ग्राउंड लोग आसानी से पहुंच सकते हैं. साथ ही उत्तराखंड की सरहद से लगने वाले उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लोगों को भी रुद्रपुर पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती. तो भीड़ के जुटाना भी बीजेपी के लिए इस ग्राउंज में आसान हो जाता है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का संदेश दो राज्यों तक पहुंच जाता है.

उधम सिंह नगर उत्तराखंड का सबसे बड़ा क्षेत्र है. यहां पर कुमाऊं के 6 जिलों के साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और बंगाल के लोग भी रहते हैं. साथ ही सिडकुल की स्थापना के बाद देश के कोने-कोने से लोग यहां नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए संदेश को देश के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाया जा सकता है. इसे भी ग्राउंड चुनने का प्रमुख कारण माना जा रहा है.

बहरहाल, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को किसानों को समर्पित करेंगे. इससे लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी किसानों के बीच अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details