उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान सेवा समिति का 57वां अधिवेशन, लोन संबंधी समस्याओं पर हुई चर्चा - जसपुर में किसान अधिवेशन

इस वार्षिक अधिवेशन में 78 लाख 77 हजार का लाभ बजट पास किया गया. साथ ही पूरे साल एक करोड़ दस लाख का लोन बांटने के लिए किसानों को का दायित्व भी निर्धारित किया गया है.

etv bharat
किसानों के लाभ का बजट पास

By

Published : Dec 29, 2019, 7:35 PM IST

जसपुर: किसान सेवा सहकारी समिति का 57 वां अधिवेशन बढ़िया वाटिका में संपन्न हो गया. इस अधिवेशन में किसानों की समस्याओं पर विचार करते हुए लाभ का बजट पास किया गया. इस वार्षिक अधिवेशन में 78 लाख 77 हजार का लाभ बजट पास किया गया. साथ ही पूरे साल में एक करोड़ दस लाख का लोन बांटने के लिए किसानों का दायित्व भी निर्धारित किया गया है. जिसमें सदस्यों की मांग पर अधिवेशन में करीब दस हजार से अधिक सदस्यों को लाभ देने पर सहमति बनी.

किसान सेवा समिति का 57वां अधिवेशन.

इस कार्यक्रम के दौरान एमडी ने समिति द्वारा होने वाली आय के बारे में बताया. जिसके बाद सर्वसम्मति से 78 लाख 77 लाख 77 हजार के बजट पर मुहर लगाई गई, साथ ही वित्तीय वर्ष की आय-व्यय बजट अनुमोदन पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़े : बिजली चोरी के खिलाफ सख्त हुआ विभाग, पूर्व विधायक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

अधिवेशन संचालक अनिल गहलोत ने बताया कि दो साल में समिति को 83 लाख से अधिक का लाभ हुआ है. जिसमें बीस प्रतिशत लाभांश दस हजार पांच सौ किसानों को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि समिति किसानों के हिस्से के मुताबिक उन्हें लाभांश देने का कार्य किया जाएगा.

इस मौके पर मुख्य अतिथि नरेंद्र मानस ने कहा कि किसानों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा रही हैं. जिससे किसानों को लोन में दो प्रतिशत लगने वाली पेनाल्टी देने से बचाने पर भी विचार किया जा रहा है. वहीं, समिति अध्यक्ष देवेंद्र ने वित्तीय वर्ष में समिति में दोहरा लेखा पद्धति लागू करने और सौर ऊर्जा उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details