गदरपुर/रुद्रपुर:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 'किसान मजदूर जागृति' रैली निकाली, जो यूपी के मेरठ से होते हुए उत्तराखंड के गदरपुर और दिनेशपुर पहुंची. उत्तराखंड में लोगों ने सभी किसानों पर फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. किसानों का कहना है कि जिस तरह से आज क्षेत्र के लोगों ने समर्थन देते हुए फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया है, उससे स्पष्ट है कि लोग केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ हैं. रुद्रपुर से भी किसान संगठनों ने किसान मजदूर जागृति' रैली का आयोजन किया. रैली दिनेशपुर से होते हुए रुद्रपुर, लालपुर और किच्छा पहुंची.
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानून के विरोध में कीरब तीन महीनों से लगातार किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन, ट्रैक्टर रैली से लेकर किसान महापंचायत और अब जागृति रैली कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके चलते मेरठ से चली हुई किसान मजदूर जागृति रैली गदरपुर और दिनेशपुर पहुंची, जहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर उन किसानों का जोरदार स्वागत किया. पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि किसानों और मजदूरों को जागरूक करने के लिए लिए 'किसान मजदूर जागृति रैली' निकाला गई.