रुद्रपुर:आगामी एक मार्च को गांधी पार्क में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे. दिनेशपुर के गुरुद्वारे में सैकड़ों किसानों ने एक बैठक कर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की.
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 3 महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन करते हुए केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार जिद्द पर अड़ी है. किसानों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब देश के विभिन्न जगहों पर किसान महापंचायत करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते आगामी एक मार्च को रुद्रपुर गांधी पार्क में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत शिरकत करेंगे.