उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज गरजेंगे राकेश टिकैत, लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद महापंचायत

लखीमपुर खीरी घटना के बाद उत्तराखंड में आज किसान महापंचायत होने जा रही है. इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. भाकियू नेता राकेश टिकैत इस महापंचायत को संबोधित करेंगे.

kisan-mahapanchayat
जसपुर में बुधवार को किसान महापंचायत

By

Published : Oct 5, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:17 AM IST

काशीपुर:जसपुर में आज किसान महापंचायत होनी है. ऐसे में कृषि उत्पादन मंडी के प्रांगण में होने वाली इस किसान महापंचायत में राकेश टिकैत सहित दर्जनों किसान नेता शामिल होंगे. वहीं, यह पंचायत लखीमपुर खीरी हिंसा में हुई किसानों की मौत के बाद बेहद अहम मानी जा रही है.

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों मांग पर केंद्र सरकार द्वारा सुनवाई नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में किसान महापंचायत कर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है आंदोलन में मारे गए 600 से अधिक किसानों की बलिदान को जाया नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:PM मोदी को लखीमपुर की घटना पर केदारनाथ में प्रायश्चित करना चाहिए- गणेश गोदियाल

जब तक केंद्र सरकार इस कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक जहां भी भाजपा की सरकार है. वहां किसान यूनियन पहुंचकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. इसी के तहत जसपुर में कल किसान आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details