उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: लूट का खुलासा न होने पर किन्नर समाज ने दिया कोतवाली में धरना - bhoora kinnar

किन्नर समाज की मुखिया से हुई लूट की वारदात का खुलासा न होने से नाराज किन्नर समाज के लोगों ने आज कोतवाली किच्छा में जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

etv bharat
किन्नर समाज ने दिया कोतवाली में धरना

By

Published : Nov 23, 2020, 6:46 PM IST

रुद्रपुर:धनतेरस के दिन किन्नर समाज की मुखिया से दिन दहाड़े हुई लूट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. गुस्साए किन्नरों ने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर बदमाशों को शह देने का आरोप भी लगाया. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने मामले को जैसे तैसे शांत कराया.

लूट का खुलासा न होने पर किन्नर समाज ने दिया कोतवाली में धरना
बता दें कि धनतेरस पर किच्छा कोतवाली क्षेत्र डीडी चौक कर दिन दहाड़े किन्नर समाज की मुखिया जमील से बाइक सवार युवक बैग छीन कर भाग गए थे. जिसके बाद मुखिया जमील ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई थी. जमील द्वारा बताया था कि बैग में 5 लाख नकद व 15 तोला सोने के जेवर थे. पुलिस ने पहले तो घटना से इंकार कर किन्नरों को कोतवाली से भगा दिया. उसके बाद जब उनके द्वारा दिये गए बाइक नंबर पर पुलिस ने जांच की तो अहम सुराग हाथ लगे. हालांकि बाद में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को पैसा ज्यादा लिखवाने पर धमकाया. जिससे नाराज किन्नर समाज ने कोतवाली में धरने का एलान किया था.

सोमवार दोपहर किन्नर समाज कोतवाली पहुंचा. इस दौरान कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने भूरा किन्नर को अलग ले जाकर बताया कि शिकायत में पैसा अधिक लिखवाया है, जबकि बैग में मात्र 40 हजार रुपए थे. इससे गुस्साए किन्नर कोतवाली में धरने पर बैठ गए. हालांकि कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने उनको समझने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग नहीं माने.

ये भी पढ़ें :भारत-नेपाल बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट, पहले ही दिन 18 नेपाली नागरिक निकले कोरोना संक्रमित

किन्नरों का आरोप है कि पुलिस पहले तो घटना ही मानने को तैयार नहीं थी और अब पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा पैसा ज्यादा लिखवाया गया है. उन्होंने कहा की पुलिस चोरों की भाषा बोल रही है. ऐसे में उनको न्याय की उम्मीद किच्छा पुलिस से नहीं है. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप करने पर जैसे तैसे मामले को शांत कराया. सीओ अमित कुमार ने बताया कि किन्नरों के मुखिया के साथ हुई लूट को लेकर किन्नर कोतवाली में आये थे. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियो को पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details