उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, चार लाख का डोडा बरामद - किच्छा नशे के खिलाफ अभियान

एसएसपी के निर्देश के बाद जिले में चलाई जा रही नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस टीम ने नशे की खेत के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 6 किलो 720 ग्राम डोडा बरामद हुआ है.

किच्छा
डोडा के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2020, 6:57 PM IST

किच्छा:पुलभट्टा पुलिस टीम ने नशे की कारोबार करने वाले एक शख्स को डोडे की खेत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 6 किलो 720 ग्राम डोडा बरामद हुआ है. आरोपी किच्छा के सिरौली कला का रहने वाला है. आरोपी यूपी से डोडे की खेप लाकर किच्छा में सप्लाई करता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलभट्टा थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने 6 किलो 720 ग्राम डोडे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी डोडे की खेती उत्तर प्रदेश से लेकर उधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़े:पुलिस ने 800 लीटर कच्ची शराब की नष्ट, आरोपी फरार

पुलिस के मुताबिक, कल दोपहर सिरौली कला किराए से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध युवक सफेद रंग का कट्टा लेकर खड़ा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो कट्टे से 6 किलो 720 ग्राम डोडा बरामद हुआ. पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिबू निवासी सिरौली कला बताया. उसने बताया कि वह खुद भी नशे का आदी है और डोडे की खेप यूपी के बदायूं से लेकर आ रहा है. पकड़े गए डोडे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार लाख रुपये आंकी जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details