किच्छा:पुलभट्टा पुलिस टीम ने नशे की कारोबार करने वाले एक शख्स को डोडे की खेत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 6 किलो 720 ग्राम डोडा बरामद हुआ है. आरोपी किच्छा के सिरौली कला का रहने वाला है. आरोपी यूपी से डोडे की खेप लाकर किच्छा में सप्लाई करता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलभट्टा थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने 6 किलो 720 ग्राम डोडे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी डोडे की खेती उत्तर प्रदेश से लेकर उधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को को जेल भेज दिया.