उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: किच्छा विधायक ने 60 मजदूरों को बांटी साइकिल - Kichha MLA distributed cycle to laborers in rudrapur

किच्छा विधायक ने एक कार्यक्रम के तहत 60 जरूरतमंद मजदूरों को ट्रस्ट के माध्यम से साइकिल वितरित की. इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी और मजदूर उपस्थित रहे.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Nov 11, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 4:41 PM IST

रुद्रपुर:स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने 60 मजदूरों को साइकिल वितरित की. इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा समाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने चाहिए.

उन्होंने कहा कि, सभी मजदूर देश के विकास की रीढ़ की हड्डी है. उनके द्वारा मजदूरों को मजबूती प्रदान कर देश को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है.

किच्छा विधायक ने 60 मजदूरों को बांटी साइकिल.

रुद्रपुर स्थित विधायक आवास पर स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. साइकिल वितरण के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा का काम करता आ रहा है. ट्रस्ट के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, शिक्षा, रोजगार सृजन, किसानों और मजदूरों के हितों में कई कार्यक्रम किए गए हैं. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में एक एंबुलेंस का निःशुल्क संचालन भी ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है.

पढ़ें:लक्सर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 17 गैस सिलेंडर जब्त

विधायक राजेश शुक्ला ने ट्रस्ट ने कहा कि देश के विकास में मजदूर चुपचाप पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते रहते हैं. इसलिए सभी का यह कर्तव्य है कि मजदूरों के हितों की चिंता कर उनका सहयोग करें. इसके लिए स्वर्गीय पंडित रामसुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन कर 60 जरूरमंद मजदूरों को साइकिल दी गईं हैं.

Last Updated : Nov 11, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details