किच्छा: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा नगर पालिका के एक सभासद ने लिंक मार्ग पर हो रहे टाइल्स निर्माण को लेकर ठेकेदार की सरेआम बाजार में जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद में आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया और घायल ठेकेदार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं, इस मारपीट की घटना को किसी शख्स ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. ऐसे में अब ठेकेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नगर पालिका किच्छा के भाजपा सभासद पर सत्ता का नशा ऐसा चढ़ा कि बीच बाजार सरेआम एक ठेकेदार की पिटाई कर दी. नगरपालिका ठेकेदार ने सभासद के खिलाफ मारपीट की तहरीर कोतवाली में देते हुए सभासद को गिरफ्तार करने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, महाराणा प्रताप चौक के समीप आये दिन जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके कारण सड़क किनारे टाइल्स बिछाने का काम नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा था.