खटीमा: उधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी के तहत पुलिस ने एक तस्कर को 3 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार है. वहीं, दूसरी ओर एक नाबालिग को लगभग 5 ग्राम स्मैक और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
जनपद में पुलिस ने नशे के खिलाफ बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए नशे की बिक्री के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने आज सिद्धा नवदिया निवासी परमजीत को लगभग 3 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.