काशीपुर: स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल महाकुंभ का रविवार से आगाज हो गया है. जिसमें सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया जा रहा है.
बता दें कि इस खेलमहाकुंभ में अंडर 12, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 21 बनाए गए हैं. जिसके तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद और दौड़ आदि शामिल है.