गदरपुर:लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंस को दरकिनार करते हुए खटोला गांव के सैकड़ों लोगों ने आक्रोश में आकर मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लंबे समय से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए सरकार से राशन की मांग कर रहे हैं मगर अब तक उन्हें कुछ नहीं मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि अब उनके पास पैसे, चावल, गेहूं, सब्जी सब खत्म हो चुका है. जिसके कारण उनके परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों में से अभी तक कोई भी उनके गांव में नहीं आया है. ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हर गांव में राशन बांट रहे हैं मगर वोट न देने के कारण सिर्फ उनके ही गांव को राशन से वंचित रखा गया है.
पढ़ें-कोरोना को हराने के लिए इस साहसिक जज्बे को सलाम, दोनों बुजुर्ग महिला बना रही मास्क