उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर से नौकरी के लिए निकला युवक हुआ लापता, परिजनों ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार - khatim sdm nirmala bisht

खटीमा से अपने साथियों के साथ बेंगलुरु गया युवक पिछले 9 दिनों से लापता है. वहीं, सीओ खटीमा कमला बिष्ट ने कहा कि जल्द युवक को ढूंढ कर पखरिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

घर से नौकरी के लिए निकला युवक हुआ लापता.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:16 PM IST

खटीमा:कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक पिछले 9 दिनों से लापता है. लापता युवक के परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. उधर, इस मामले में पुलिस के भी हाथ खाली है. ऐसे में परिजनों ने एसडीएम से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं, एसडीएम निर्मला बिष्ट ने मदद का आश्वासन दिया है.

घर से नौकरी के लिए निकला युवक हुआ लापता.

लापता युवक राजेंद्र गिरी के परिजनों ने कहा कि 10 जुलाई को राजेंद्र अपने साथियों के साथ नौकरी के लिए बेंगलुरु गया था. कुछ दिनों तक फोन पर भी बात हुई थी. लेकिन पिछले 9 दिनों से युवक का कुछ अता-पता नहीं है. परिजनों का कहना है कि वे लगातार कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. जिसके चलते उन्होंने अब एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें:हिमालयी राज्यों के लिए अलग मंत्रालय बनाने की मांग, उत्तराखंड कर रहा प्रतिनिधित्व

वहीं, इस मामले में सीओ खटीमा कमला बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही युवक को ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details